भारतीय निशानेबाज जीतू राय को एयर पिस्टल की विश्व रैंकिंग में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ


आईएसएसएफ ने विभिन्न स्पर्धाओं के लिए निशानेबाजों की विश्व रैंकिंग सूची 1 जुलाई 2014 को जारी की. भारत (लखनऊ) के पुरुष निशानेबाज जीतू राय को 10 मीटर एयर पिस्टल की विश्व रैंकिंग में नंबर एक स्थान प्राप्त हुआ. इसके साथ ही  जीतू राय आईएसएसएफ की विश्व रैंकिंग में प्रथम स्थान पाने वाले सातवें भारतीय निशानेबाज बन गए.

जीतू राय ने स्लोवेनिया के मारीबोर में जून 2014 में आयोजित आईएसएसएफ विश्व कप में पुरुष एयर पिस्टल (10 मीटर) में एक स्वर्ण पदक और एक रजत पदक जीता. इस जीत के साथ ही जीतू राय किसी विश्व कप में दो पदक जीतने वाले पहले भारतीय निशानेबाज बनें.

इससे पहले जीतू राय ने म्यूनिख में आयोजित पिछले आईएसएसएफ विश्व कप में भी रजत पदक जीता था.

आईएसएसएफ विश्व रैंकिंग में नंबर एक स्थान प्राप्त करने वाले अन्य भारतीय निशानेबाज 
जीतू राय से पहले आईएसएसएफ विश्व रैंकिंग में नंबर एक स्थान प्राप्त करने वाले अन्य भारतीय निशानेबाज अंजलि भागवत, राज्यवर्धन सिंह राठौड़, गगन नारंग, मानवजीत सिंह संधू, रंजन सोढ़ी और हिना सिद्धू हैं. इन्होंनें अपनी अपनी स्पर्धाओं में नंबर एक की रैंकिंग प्राप्त की है.

27 वर्षीय निशानेबाज जीतू राय लखनऊ, उत्तर प्रदेश के निवासी हैं.

Popular posts from this blog

3rd Grade Teachers Vacancy 2013 - Panchayati Raj

3rd Grade Teachers Vacancy and Exam Date - 2012 Panchayati Raj