Posts

Showing posts from May, 2013

Rajasthan Current Affairs Gk Quiz 2013

1. जनवरी 2013 में संपन्न कांग्रेस के चिंतन शिविर कहाँ हुआ ? Ans: जयपुर में (सोनिया गाँधी के नेतृत्व में यह कांग्रेस का तीसरा चिंतन शिविर था) 2. जनवरी 13 में देश की सबसे बड़ी सौर दूरबीन कहाँ स्थापित की गई है ? Ans: उदयपुर 3. दिसम्बर 2012 में पंचायतीराज के सशक्तिकरण के लिए तीन दिवसीय अंतराष्ट्रीय कार्यशाला का आयजन कहाँ किया गया ? Ans: अलवर 4. राज्य के किस स्थान पर जापानी कंपनी Hitachi ने ऑटो कंपोनेंट प्लांट लगाने की योजना बनाई है ? Ans: नीमराणा (अलवर) 5. हाल ही में राज्य के किस स्थान पर 'मेट्रो रेल'  चलाने की योजना को केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय सेद्धान्तिक मंजूरी दी है ? Ans: जोधपुर 6. राजस्थान के किस जिलें में दूसरी रेल कोच फैक्ट्री लगेगी ? Ans: भीलवाड़ा 7. 1 जुलाई 2013 से राज्य के किन तीन जिलों में डायरेक्ट कैश ट्रांसफर स्कीम लागु होगी ? Ans: कोटा, पाली व झुंझनु  8. केंद्र सरकार द्वारा तेल उत्पादन के लिहाज से राजस्थान को किस श्रेणी में रखा है ? Ans: प्रथम श्रेणी में 9. वर्तमान में राजस्थान के वित्त मंत्री कौन है ? Ans:  श्रीमतीवसुंधरा   राजे 10. हाल ही में जोधपुर विकास प्राधि