Temples of Rajasthan राजस्थान के प्रमुख मंदिर (दौसा) - Temples in Dausa- Rajasthan gk
दोस्तों इस पोस्ट में हम आपको दौसा के पंच महादेव मंदिर और मेहंदीपुर बालाजी मंदिर के बारे में जानकारी
देंगे, जिससे RPSC द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं में राजस्थान कला एवं संस्कृति विषय से कुछ न कुछ प्रश्न जरूर बनते है, हम आशा करते है की आपको हमारा यह छोटा सा प्रयास पसंद आएगा। आपको विचारों का हमें सदैव स्वागत रहेगा।
![]() |
Nilkanth Panch Mahadeva Temple, Dausa |
दौसा
पंचमहादेव: यहाँ नीलकण्ठ, बेजड़नाथ,
गुप्तेश्वर, सहजनाथ व सोमनाथ के मंदिर स्थित है।
मेहन्दीपुर बालाजी: आगरा-जयपुर राजमार्ग पर
स्थित बालाजी के इस मंदिर में स्थापित मूर्ति पर्वत का ही एक अंग है। इस मूर्ति के
बायीं ओर एक पतली जलधारा निरन्तर बहती रहती है। ऐसी मान्यता है इस मंदिर की मूर्ति
भूधराकार है यानि प्रकृति निर्मित है। मूर्ति के चरणों में स्थित छोटी सी कुण्डी
का जल कभी नहीं सूखता। भूत-प्रेत पीड़ा से पीड़ित नर-नारियों का यहाँ हर वर्ष तांता
लगा रहता है।
Mehandipur Balaji Temple
Mehandipur Balaji Mandir (Hindi/Rajastani: मेहंदीपुर बालाजी मंदिर) is a mandir in the Indian state of Rajasthan dedicated to the Hindu God Hanuman. The name Balaji is applied to Sri Hanuman in several parts of India because the childhood (Bala in Hindi or Sanskrit) form of the Lord is especially celebrated there. Unlike similar religious sites it is located in a town rather than the countryside. Its reputation for ritualistic healing and exorcism of evil spirits attracts many pilgrims from Rajasthan and elsewhere.
Neelkanth and Panch Mahadev Description | |
| |
Rajasthan gk | rajasthan gk quiz | aptitude questions | hindi knowledge | rajasthan current affairs | rajasthan current affairs in hindi | gk knowledge in hindi | rpsc gk in hindi | online rajasthan gk test |