Rajasthan General Knowledge- geography quiz- 2


  • भौतिक दृष्टि से राजस्थान के कितने भाग है ?
- 4 भाग, (1) उत्तर पश्चिमी रेगिस्तानी भाग (2) मध्यवर्ती अरावली पवर्तमाला (3) पूर्वी मैदानी प्रदेश (4) हाड़ौती का पठार
  • सर्वाधिक पड़ौसी जिले किस जिले के है? -
पाली के (8 पड़ौसी जिले), जोधपुर, बाड़मेर, जालौर, सिरोही, उदयपुर, राजसमंद, अजमेर, नागौर
  • राजस्थान के उत्तर, दक्षिण, पूर्व, पश्चिम सीमा पर स्थित जिले व गाँव कौन कौन से है?
 उत्तर दिशा में - श्री गंगानगर (कोणा । गाँव), दक्षिण  दिशा में- बांसवाड़ा (बोरकुण्ड गाँव, कुशलगढ़ तहसील), पूर्व  दिशा में- धौलपुर (सिलान गाँव, राजाखेड़ा तहसील) पश्चिम दिशा में - जैसलमेर (कटरा गाँव, सम पंचायत समिति, जैसलमेर तहसील)
  •  सर्वाधिक समय तक राजस्थान के मुख्यमंत्री  रहने वाले व्यक्ति है?
मोहनलाल सुखाड़िया (लगभग 17 वर्षों तक)
  •  रेतीला मरूस्थल क्या कहलाता है?
इर्ग
  • पथरीला मरूस्थल क्या कहलाता है?
हम्मांद
  • मिश्रित मरूस्थल क्या कहलाता है?
 रैग
  • ऑपरेशन फ्लड़ का जन्मदाता या श्वेत क्रांति के जनक किसे कहा जाता है?
 वर्गीज कुरियन, यह क्रांति 5वीं पंचवर्षीय योजना में प्रारंभ हुई।
  •  भूरी क्रांति किससे संबंधित है?
 खाद्य प्रसंस्करण
  •  सूचना के अधिकारों के लिए संघर्ष करने वाली महिला का नाम क्या है?
- अरूणा राय (तिलोनिया, अजमेर)
  •  1958 में राजस्थान उच्च न्यायालय किस समिति की सिफारिश पर जोधपुर स्थानान्तरित हुआ? 
- श्री सत्यनारायण राव समिति
  • राजस्थान में भूमिगत हवाई अड्डे कहाँ कहाँ पर है?
- नाल हवाई अड्डा (बीकानेर), सूरतगत हवाई अड्डा (श्रीगंगानगर)
  • राजस्थान में पहली रेल, प्रथम रेल बस कब और कहाँ पर चलायी गयी?
- पहली रेल - 1874 ई. में जयपुर रियासत में आगरा फोर्ट से बांदी कुई के बीच।
- पहली रेल बस - 1994 ई. में मेड़ता रोड़ से मेड़ता सिटी के बीच।
  •  राजस्थान में मीटर गेज का सबसे बड़ा रेलवे जंक्शन कहाँ पर है? 
- फुलेरा जंक्शन (जयपुर)
  • राजस्थान में  नेरोगेज (छोटी लाईन) वाला  एकमात्र जिला कौनसा है?
- धौलपुर
  •  रेलवाला बाबा किसे कहा जाता है?
- किशनलाल सोनी (बूंदी)

Popular posts from this blog

3rd Grade Teachers Vacancy 2013 - Panchayati Raj

3rd Grade Teachers Vacancy and Exam Date - 2012 Panchayati Raj