Rajasthan General Knowledge- geography quiz- 5
Rajasthan General Knowledge- geography quiz- 5
-- राजस्थान में सर्वाधिक व्यर्थ
व बंजर भूमि कहाँ पायी जाती है?
-
जैसलमेर
-- राजस्थान में सर्वाधिक व्यर्थ
पठारी भूमि कहाँ पायी जाती है?
-
राजसमंद
-- राजस्थान में सर्वाधिक बीहड़
भूमि कहाँ पायी जाती है?
-
करौली/सवाईमाधोपुर
-- राजस्थान में खेसला उद्योग के
लिए प्रसिद्ध स्थान कौनसा है?
-
लेटा ग्राम (जालौर)
-- राजस्थान में सफेद सीमेन्ट के
कुल कितने कारखाने है?
- 3, (1) गोटन (नागौर), (2)
खारिया खंगार (जोधपुर), सबसे बड़ा (3) मांगरोल (चित्तौड़गढ़)
-- राजस्थान में सर्वाधिक सलेटी
पत्थर कहाँ पाया जाता है?
- अलवर
-- राजस्थान में सर्वाधिक
बैराइट्स (भारी पत्थर) कहा
पाया जाता है?
-
उदयपुर
-- राजस्थान में सर्वाधिक लाल
पत्थर कहाँ पाया जाता है?
-
धौलपुर
-- राजस्थान में सर्वाधिक गुलाबी
ग्रेनाइट कहाँ पाया जाता है?
-
जालौर
-- जल
वाला बाबा किसे कहा जाता है?
-
राजेन्द्र सिंह (अलवर)। जोहड़े वाला बाबा और
‘वाटर मेन ऑफ इण्डिया’ भी कहते हैं।
-- सर्वाधिक
नमक किस झील से निकाला जाता है?
-
सांभर झील में (जयपुर) (देश के कुल नमक का लगभग 8.7%)
-- राजस्थान में प्रथम राष्ट्रीय
उद्यान कब व कौनसा था ?
-
1980 ई., रणथम्भौर राष्ट्रीय उद्यान, सवाई माधोपुर
-- राजस्थान में दूसरा राष्ट्रीय
उद्यान कब व कौनसा था?
-
1981 ई. केवलादेव घना पक्षी विहार (भरतपुर)
-- राजस्थान में पहला टाइगर
प्रोजेक्ट कब व कौनसा था?
-
रणथम्भौर टाईगर प्रोजेक्ट (सवाई माधोपुर), 1973-74 ई.
-- राजस्थान में दूसरा टाइगर
प्रोजेक्ट कब व कौनसा था?
-
सरिस्का टाईगर प्रोजेक्ट (अलवर), 1982 ई.
Rajasthan gk | rajasthan gk quiz | aptitude questions | hindi knowledge | rajasthan current affairs | rajasthan current affairs in hindi | gk knowledge in hindi | rpsc gk in hindi | online rajasthan gk test |
Rajasthan gk | rajasthan gk quiz | aptitude questions | hindi knowledge | rajasthan current affairs | rajasthan current affairs in hindi | gk knowledge in hindi | rpsc gk in hindi | online rajasthan gk test |