Rajasthan General Knowledge- geography quiz- 4
Rajasthan General Knowledge- geography quiz- 4
-- राजस्थान में पंचायत समिति का
मुख्य निष्पादन अधिकारी कौन होता है?
- B.D.O.
(खण्ड विकास अधिकारी)
-- राजस्थान में पंचायतीराज में
महिलाओं हेतु कितने% पद आरक्षित रखे गए
है?
-
33%
-- राजस्थान में सर्वाधिक शुद्ध
नमक कहाँ से प्राप्त किया जाता है ?
- पचपदरा/पंचभद्रा (बाड़मेर), 98%
सोडियम क्लोराइड, खारवेल जाति के लोग मोरली झाड़ी का प्रयोग करके
नमक के स्फटिक बनाते हैं।
-- आदिवासियों
की सबसे बड़ी नदी घाटी परियोजना कौनसी है?
-
माही बजाज सागर बांध परियोजना, बोरखेड़ा गाँव (बांसवाड़ा)
-- छबड़ा
बिजली परियोजना कहाँ पर स्थापित की गई है? -
बारां
-- राजस्थान
की आकृति कैसी है?
-
विषय चतुष्कोणीय या पतंगाकार
-- राजस्थान
की कुल स्थलीय सीमा कितनी है?
-
5920 किमी.
-- राजस्थान की अन्तर्राष्ट्रीय
सीमा पर स्थित जिले कौन कौन से है?
- 4 जिले, श्री गंगानगर
(210 किमी.) बीकानेर (168 किमी.), जैसलमेर (464 किमी.), बाड़मेर
(228 किमी.)
-- राजस्थान में सर्वाधिक घीया
पत्थर कहाँ से प्राप्त किया जाता है?
- उदयपुर
-- मारवाड़
का लघु माउण्ट किसे कहा जाता है?
-
पीपलूद (बाड़मेर), हल्देश्वर महादेव मंदिर
-- मरूस्थल
का गुलाब किसे कहा जाता है?
- जैसलमेर (कलात्मक सुन्दर हवेलियों के कारण)
-- राजस्थान
के एकीकरण में लगा कुल समय कितना था?
- 8 वर्ष 7 माह 14 दिन
-- राजस्थान में सर्वाधिक परती
भूमि कहाँ पायी जाती है?
-
जोधपुर
-- राजस्थान में सर्वाधिक लवणीय
परती भूमि कहाँ पायी जाती है?
- पाली