Rajasthan General Knowledge- geography quiz- 3
- जयपुर, जोधपुर, उदयपुर
व कोटा के बाद राज्य का 5वां हवाई अड्डा (सीसा व इस्पात से निर्मित) अजमेर में बन
रहा है।
-- राजस्थान में चौथा नगर निगम कहाँ पर प्रस्तावित है ?
- जयपुर, जोधपुर व कोटा
के बाद राज्य का चौथा नगर निगम अजमेर में प्रस्तावित है।
-- राजस्थान में पहली शक्कर मिल
कब, कहाँ व किस क्षेत्र में स्थापित
की गई ?
- 1932 ई., द मेवाड़ शुगर
मिल (भोपालसागर, चित्तौड़गढ़) निजी क्षेत्र में।
-- राजस्थान में दूसरी
शक्कर मिल कब, कहाँ व किस
क्षेत्र में स्थापित की गई?
- 1937 ई., द गंगानगर शुगर
मिल (गंगानगर) सार्वजनिक क्षेत्र में
-- राजस्थान में तीसरी शक्कर मिल
कब, कहाँ व किस क्षेत्र में स्थापित
की गई?
- 1965
ई., केशोरायपाटन (वर्तमान में बंद है।) (बूंदी) सहकारी क्षेत्र में
-- राजस्थान में पंचायती
राजव्यवस्था का उद्घाटन कब,
कहाँ और किसके द्वारा किया ज्ञ?
- 2 अक्टूबर, 1959 को बगदरी
गाँव (नागौर) में तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने।
-- राष्ट्रीय
राजधानी क्षेत्र में राजस्थान का कौनसा
जिला आता है ?
- अलवर जिला एवं भरतपुर का कुछ भाग
-- राजस्थान में आजादी से पूर्व
किन रियासतों ने निजी रेलमार्ग स्थापित किये?
-
बीकानेर, जोधपुर
-- राजस्थान में सर्वाधिक
फैल्सपार किस जगह पर पाया जाता है?
- ब्यावर (अजमेर)
-- राजस्थान में सर्वाधिक
फ्लोर्सपार किस जगह पर पाया जाता है?
-
माण्डों की पाल खानें (डूंगरपुर)
-- मरू
त्रिकोण में सम्मिलित जिले कौन कौन
से है?
-
जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर
-- राजस्थान में सबसे ऊँचा बाँध कौनसा है?
-
जाखम बांध (चित्तौड़गढ़), 81 मीटर ऊँचा
-- राजस्थान में भराव क्षमता की
दृष्टि से सबसे बड़ा बाँध कौनसा है?
-राणा
प्रताप सागर बांध (चित्तौड़गढ़)
-- राजस्थान में मिट्टी से बना
सबसे बड़ा बांध कौनसा है?
-
पांचना बांध (करौली)