Rajasthan gk | Rajasthan General Knowledge Series Test- राजस्थान जीके, राजस्थान सामान्य ज्ञान

सूमेरपुर (पाली) किस नदी के किनारे बसा हुआ है?
- जवाईं
भाखड़ा नांगल परियोजना में राजस्थान की हिस्सेदारी कितनी है?
-15.2%
बाड़मेर में खारे पानी को मीठे पानी में बदलने हेतु कौनसी योजना चलायी जा रही है?
- सुजलम् योजना
राज्य के कितने प्रतिशत भाग में शुष्क सागवान के  वन पाये जाते है?
 - 6.39%, यह जिले है :- बांसवाड़ा, डूँगरपुर, उदयपुर, चित्तौड़गढ़ व कोटा
राजस्थान में वनस्पति घी का पहला कारखाना कहाँ पर स्थापित किया गया ?
 - भीलवाड़ा में (1964)
सिमको रेलवे वेगन कंपनी कहाँ पर स्थित है?
- भरतपुर
‘हर सौंठ’ किसे कहते हैं ?
 - जिप्सम
प्रदेश का कौनसा जिला मक्का उत्पादन में प्रथम स्थान पर है ?
- चित्तौड़गढ़
इराड़ी कमीशन किससे संबंधित है ?
- व्यास परियोजना से
कोल बाँध विद्युत परियोजना में किन किन राज्यों की हिस्सेदारी है?
- यह राजस्थान व  हिमाचल प्रदेश की संयुक्त परियोजना है।
राज्य की सबसे बड़ी सुपर थर्मल पावर परियोजना कौनसी है?
 - कोटा थर्मल पॉवर स्टेशन
जनसंख्या घनत्व की दृष्टि से राजस्थान का देश में कौनसा स्थान है?
 - 18वाँ
टिड्डी चेतावनी संगठन कहाँ पर स्थित है ?
- जोधपुर

और अधिक प्रश्नों के किए हमारे Facebook ग्रुप से जुड़िये और हमारे Facebook FanPage को लाइक करना ना भूले। आप हमसे Google+ पर भी जुड़ सकते है ।

Popular posts from this blog

3rd Grade Teachers Vacancy 2013 - Panchayati Raj

3rd Grade Teachers Vacancy and Exam Date - 2012 Panchayati Raj