राजस्थान सामान्य ज्ञान से संबन्धित महत्वपूर्ण प्रश्न -1
1. ए.जी.जी. लॉंरेन्स को 19 मई, 1857 को मेरठ के विद्रोह
की सूचना कहां प्राप्त हुई थी ?
(1)
अजमेर (2)
नसीराबाद
(3) माउण्ट
आबू (4) जयपुर2. 1857 के विद्रोह के समय अंग्रेज समर्थक होने के कारण प्रजा कहां के शासक को ‘ईसाई राजा‘ कहकर पुकारती थी-
(1)
डूंगरपुर के शासक को
(2)
बांसवाड़ा के शासक को
(3)
जयपुर के शासक को
(4) टोंक के
नवाब को
3. 1857 के स्वतंत्रता संग्राम
में सर्वाधिक भीषण और व्यापक विप्लव किस रियासत में हुआ-
(1)
कोटा (2)
करौली
(3) नसीराबाद (4) जोधपुर
4. वे प्रथम स्वतंत्रता सेनानी
जिन्हें 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में अंग्रेजों ने फांसी पर
लटकाया था-
(1)
राव गोपालसिंह खरवा
(2)
गोविन्द गिरि (3)
अमरचन्द बांठिया
(4) लाला
जयदयाल भटनागर
5. आउवा के विद्रोह पर नियंत्रण
स्थापित करने वाला अंग्रेज अधिकारी था-
(1)
होम्स (2)
वाल्टर
(3) हीथकेट (4) रॉबर्ट्स
6. तांत्या टोपे कहां के
क्रांतिकारी नेता थे-
(1)
ग्वालियर (2) ईडर
(3) अवध (4) लखनऊ
7. राजपूताने के उस अन्तिम शासक
का नाम बताइये, जिसने अश्वमेघ यज्ञ करवाया?
(1)
मिर्जाराजा जयसिंह
(2) सवाईं जयसिंह
(3)
सवाईं मानसिंह
(4) सवाई
रामसिंह द्वितीय
8. अलवर के वे शासक जिन्हें उनके राज्य से निकाल दिया गया था -
(1)
जयसिंह (2)
बख्तावर सिंह
(3) प्रताप
सिंह (4) विनय सिंह
9. किस राजा ने जयपुर में एक
संगीत सम्मेलन करवाकर ‘राधागोविन्द
संगीतसार’ ग्रन्थ की रचना करवाई व स्वयं भी ‘ब्रजनिधि’ के नाम से काव्य रचना करते थे-
(1)
सवाई रामसिंह द्वितीय
(2)
सवाई जयसिंह द्वितीय
(3) सवाई
प्रतापसिंह
(4) राजा
मानसिंह
10. मिर्जा राजा जयसिंह को ‘मिर्जा राजा’ की उपाधि किसने दी?
(1)
जहाँगीर (2) शाहजहाँ
(3) अकबर (4) औरंगजेब