RTET -2013 Apply Online

Rajasthan Teacher Eligibility Test (RTET) -2013 Exam Date and Online Registration
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा-2013 (RTET) की तिथि घोषित कर दी है। परीक्षा 29 December 2013 को होगी। RTET-2013 के लिए ऑनलाइन आवेदन वेबसाइट examrtet.rajasthan.gov.in पर भरे जाएंगे। परीक्षा के आवेदन 25 November को रात 12 बजे तक जमा होंगे। परीक्षा की अवधि एक घंटे बढ़ा दी गई है। अब RTET के प्रत्येक लेवल का पेपर ढाई घंटे का होगा।

Exam Fee : 400/-  Level 1st OR Level 2nd (Any One)
                       600/-  Level 1st & Level 2nd (Both)

Start Online Registration - 24 October 2013 - 
Click Here

Last Date for Apply Online - 25 November 2013 (अवधि बढ़ा दी गई है।)

Download Admit Card RTET-1321 December 2013

RTET 2012 Exam Date - 29 December 2013

Time -Level 1st - 11.00 AM to 01.30 PM
             Level 2nd - 02.00 Pm to 04.30 PM

Note: - ई-मित्र कियोस्क या जन सुविधा केंद्र पर 24 अक्टूबर 2013 से 17 नवंबर 2013 तक परीक्षा शुल्क जमा कर टोकन प्राप्त किया जा सकता है। अभ्यर्थी वेबसाइट(www.examrtet.rajasthan.gov.in) पर टोकन नंबर अंकित कर आवेदन भर सकते हैं। अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन भरने से पहले विषय और भाषा का सावधानी से चयन कर लें। इसमें बाद में संशोधन नहीं किया जाएगा।

Sample Application Format - Click Here 

 Official Notification and Online Application Form Filling Guide LineClick Here

Syllabus for RTET-2012 - Click Here

उत्तीर्ण होने के लिए 60 प्रतिशत अंक जरूरी

डॉ. वर्मा ने बताया कि आरटेट-2013 में उत्तीर्ण होने के लिए न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक आवश्यक हैं। हालांकि राज्य सरकार के निर्देशानुसार कुछ वर्गों के लिए न्यूनतम अंकों में छूट प्रदान की गई है। यह लाभ सुप्रीम कोर्ट में लंबित याचिका के निर्णय के अध्याधीन होगी। अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, विशेष पिछड़ा वर्ग श्रेणी के पुरुष व सामान्य श्रेणी की महिला अभ्यर्थियों व भूतपूर्व सैनिकों को 10 प्रतिशत की छूट होगी।
                        वहीं एससी, एसटी, ओबीसी, एसबीसी श्रेणी की महिला अभ्यर्थियों, विधवाओं और तलाकशुदा महिला अभ्यर्थियों को 15 प्रतिशत अंकों की छूट होगी। सभी श्रेणी में विशेष योग्यजन अभ्यर्थियों के लिए 20 प्रतिशत और अधिसूचित क्षेत्र के अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों को 24 प्रतिशत अंकों की छूट प्रदान की गई है। वर्मा ने बताया कि आरटेट के मान्यता प्रमाण पत्र जारी होने की तिथि से 7 वर्ष तक वैध रहेंगे।




Popular posts from this blog

3rd Grade Teachers Vacancy 2013 - Panchayati Raj

3rd Grade Teachers Vacancy and Exam Date - 2012 Panchayati Raj