New RAS Exam Syllabus 2013



Exam Date of RAS/RTS Pre Exam - 2013 - दिनांक 26.10.2013 (शनिवार)


RPSC invites Online application for 723 posts of Rajasthan Aadministrative Services (RAS) and Allied Services (RTS) 2013. Now Rajasthan Govt approve the New Pattern for RAS Examination 2013.


RAS Syllabus 2013 New Pattern

(i) RAS Preliminary examination Syllabus 2013

RAS EXAM 2013 - RAS Pre 2013 Syllabus Hindi

RAS EXAM 2013 - RAS Pre 2013 Syllabus English

(ii) Main examination Syllabus 2013

RAS EXAM 2013 - RAS Mains 2013 Syllabus Hindi

RAS EXAM 2013 - RAS Mains 2013 Syllabus English


Note: 

राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) की प्रारंभिक परीक्षा में अब 200 अंकों का एक ही वस्तुनिष्ठ प्रश्न पत्र होगा। पहले दो पेपर होते थे। यह निर्णय 2013 से आयोजित होने वाली परीक्षा से लागू होगा। प्रारंभिक परीक्षा में भारत और राजस्थान का सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञान और मानसिक योग्यता से संबंधित प्रश्न होंगे। पहले इसमें एक सामान्य ज्ञान और एक ऑप्शनल सब्जेक्ट का पेपर होता था। इस परीक्षा के अंक चयन के लिए कुल अंकों में नहीं जोड़े जाएंगे। इसके साथ ही कुल रिक्तियों के 15 गुना तक अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा में बैठने का अवसर भी मिलेगा।

प्रारंभिक परीक्षा -2013


Subject
Max.Marks
Total Ques. in Paper
Time
General Knowledge & General Science
200
150
3 hours

मुख्य परीक्षा में 200-200 अंकों के चार प्रश्न पत्र होंगे। इसमें तीन प्रश्नपत्र सामान्य ज्ञान एवं सामान्य अध्ययन के और चौथा प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेजी भाषागत ज्ञान का होगा। पहले आठ पेपर होते थे। इनमें दो पेपर सामान्य ज्ञान के, एक-एक हिंदी व अंग्रेजी का तथा दो ऑप्शनल सब्जेक्ट के दो-दो पेपर होते थे। साक्षात्कार 100 अंकों का होगा।

मुख्य परीक्षा -2013



Papers
Maximum Marks
Paper I
General Studies-I
200
Paper II
General Studies-II
200
Paper III
General Studies-III
200
Paper IV
General Hindi and General English
200


Popular posts from this blog

3rd Grade Teachers Vacancy 2013 - Panchayati Raj

3rd Grade Teachers Vacancy and Exam Date - 2012 Panchayati Raj