Rajasthan GK Questions in Hindi -13


सभी प्रश्न राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा-2013 में आये है, धन्यवाद् !!

Rajasthan Police constable Exam -2013 Quiz - 1


1. राजस्थान में पुलिस यूनिवर्सिटी खोलने की घोषणा किस जिले में की गई है ?
Ans: - जोधपुर

2. विख्यात गजल गायक जगजीत सिंह का पैतृक निवास स्थान है ?
Ans: - श्री गंगानगर

3. राजस्थान में दर्रा अभ्यारण्य कहाँ है ?
Ans: - कोटा

4.  पाकिस्तान से आने वाली थार एक्सप्रेस का राजस्थान में प्रथम स्टेशन कहाँ है?
Ans: - मुनाबाब

5. पांचना बांध कहाँ स्थित है ?
Ans: - करौली

6. राजस्थान की किस प्रसिद्ध झील पर "नटनी का चबूतरा" स्थित है ?
Ans: - पिछौला

7. डांग क्षेत्र विकास किस क्षेत्र से सम्बंधित है?
Ans: - कोटा-बूंदी -सवाई माधोपुर -धौलपुर 

8. राजस्थान की किन दो जिलों में कोई भी नदी नहीं है?
Ans: - बीकानेर  व चुरू

9. गोरबंद आभूषण है?
Ans: - ऊंट के गले का 

10. राजस्थान में दुलारी योजना का सम्बन्ध किससे है ?
Ans: - किशोरी बालिकाओं को जीवन कौशल  शिक्षा प्रदान करने से

11. पटवों की हवेली कहाँ स्थित है ?
Ans: - जैसलमेर

12. बाड़मेर प्रिंट किस नाम से जाना जाता है ?
Ans: - अजरक प्रिंट

13. सिरोही क्षेत्र की पहाड़ियों को स्थानीय भाषा में किस नाम से जाना जाता है ?
Ans: - भाकर

14. चित्तोडगढ की किस रानी ने बादशाह हुमायूं से मदद मांगी थी ?
Ans: - रानी कर्णवती

15. राजस्थान का खुजराहो किस मंदिर को कहा जाता है ?
Ans: - किराडू मंदिर

16. बनास नदी पॉर कौनसा बांध है ?
Ans: - बीसलपुर बांध

17. किस विश्वविद्यालय का नाम पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली  राधाकृष्णन के नाम पर रखने का निर्णय लिया गया है ?
Ans: - राष्ट्रीय आयुर्वेद विश्वविद्यालय, जोधपुर

18. वनस्थली विद्यापीठ (डीम्ड विश्वविद्यालय) किस जिले में है ?
Ans: - टोंक

19. चुरू में "तालछापर'' क्यूँ प्रसिद्ध है?
Ans: - काले हिरणों के अभ्यारण्य के लिए

20. ग्रेट इंडियन बस्टर्ड किसे कहते है ?
Ans: - गोडावण

Popular posts from this blog

3rd Grade Teachers Vacancy 2013 - Panchayati Raj

3rd Grade Teachers Vacancy and Exam Date - 2012 Panchayati Raj