Rajasthan Current Affairs Questions
1. हाल ही में सीनियर नेशनल वालीबाल चैम्पियनशिप का आयोजन कहाँ हुआ ? Ans: जयपुर 2. राजस्थान में "प्रशासन शहरो के संग" अभियान का प्रथम चरण कब से कब तक चला ? Ans: 21 नबम्बर से 25 दिसम्बर तक 3. राजस्थान में जननी सुरक्षा योजना के तहत "जननी एक्सप्रेस" का संचालन कब से शुरू हुआ ? Ans: 2 अक्टूबर, 2012 4. आधार परियाजना की दूसरी वर्षगाँठ के अवसर पर आधार योजना पुनःआरम्भ सोनिया गाँधी में राजस्थान में कहाँ से शुरू किया गया ? Ans: दुदू, जयपुर से 5. राजस्थानी भाषा का पहला युवा पुरस्कार किसे प्रदान किया गया ? Ans: दुलाराम सहारण, चुरू (उनके कहानी संग्रह "पीड" के लिए ) 6. राजस्व मंडल के नए अध्यक्ष कौन है ? Ans: उमराव सादोलिया 7. राव सीहा अवार्ड -2012 किसे दिया गया है ? Ans: ज. दलवीर भंडारी (ये वर्तमान में अंतराष्ट्रीय न्यायालय में न्यायधीश है ) 8. सितम्बर 2012 में राजस्थान के किस मंत्री को लेफ्टिनेंट के रूप में नियुक्त किया गया है ? Ans: सचिन पायलट 9. राजस्थान के किस सांसद को वर्ष 2012 का सांसद रत्न अवार्ड प्रदान किया गया है ? Ans: अर्जुनराम मेघवाल 10. देश का 9 वा इमिग्रेस...