Rajasthan GK- History of Rajasthan

"यहाँ RPSC द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं (3rd Gr., 2nd GR. Teacher, RAS, LDC, Patwari, Gramsavak..ete. ) में आये राजस्थान सामान्य ज्ञान से सम्बंधित प्रश्न दिए गए है !
आशा है , की ये आपकी तैयारी में उपयोगी साबित होंगे !"

History of rajasthan- राजस्थान का इतिहास

1. ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती किसके शासन काल में राजस्थान आये थे ? (RAS-03)
Ans:- पृथ्वीराज चौहान के शासन काल में

2. दिबेर के यूद्ध (अक्टू- 1582) के पश्चात महाराणा प्रताप की राजधानी कहाँ थी? (E.O. 08)
Ans:- चावंड

3. 1527 इ में महाराणा सांगा व् बाबर के मध्य खानवा का यूद्ध किस जिले में हुआ ? (Raj Police (3rd)-03, RAS-88, 99)
Ans:- भरतपुर

4. कौनसा युद्ध मेवाड़ का मैराथन कहलाता है ? (RPSC Tec. 04)
Ans:- दिबेर के यूद्ध (1582)

5. रणथम्भोर के चौहान वंश का संस्थापक कौन था ? (Raj Police-03)
Ans:- गोविन्द प्रथम

6. राजपूतों के किस वंश ने जयपुर पर शासन किया ? (RAS-03)
Ans:- कछवाहा वंश

7. अनाल्स एंड एंटीक्विटिस ऑफ़ राजस्थान किसने लिखी थी ?
Ans:- कर्नल जेम्स टोड ने

8. जेम्स टोड कहाँ के पोलिटिकल एजेंट थे ?
Ans:- पश्चिमी राजस्थान स्टेट का

9. 1567-1568 इ में चित्तोड़ के मुग़ल घेरे के दोरान दो राजपूत सामंतों ने दुर्ग की रक्षा करते हुए अपने प्राण त्याग दिए ? (RAS-94)
Ans:- जयमल – पत्ता

10. हल्दी घांटी युद्ध में एक मात्र मुस्लिम सरदार जो महाराणा प्रताप के साथ था ? (Jan ACC, 98)
Ans:- हाकिम खां सूरी

11. महाराणा प्रताप को किसने अपनी संपत्ति प्रदान की ? (Raj Police Ex. 97)
Ans:- भामाशाह

12. यूद्ध भूमि में जाते समय अपने पति द्वारा निशानी मागने पर किस रानी ने अपना शीश काटकर भेंट कर दिया ? (RPSC Teach.04)
Ans:- हाड़ा रानी

13. चित्तोडगढ में विजय स्तम्भ का निर्माण  किसने करवाया था ? (B.Ed-92, S.I.-02)
Ans:- राणा कुम्भा ने

14. रणथम्भोर का युद्ध (1301 ई.) किस-किसके मध्य हुआ था ? (A.S.I./C.I.D.-02, RPSC Teach.-2010)
Ans:- अलाउद्दीन खिलजी और हम्मीर देव के मध्य

15. तराइन का प्रथम युद्ध कब हुआ ? (Raj Police-99)
Ans:- सन 1191

16. तराइन का द्वितीय युद्ध किसके मध्य लड़ा गया ? (RPSC 2nd Gr- 11)
Ans:- मुहम्मद गोरी व पृथ्वीराज चौहान के मध्य ( सन 1192)

17. हल्दीघाटी का युद्ध कब और किसके मध्य लड़ा गया ? (RPSC Teach.-98, Raj Police-01)
Ans:- 18 जून 1576, महाराणा प्रताप और अकबर के सेनापति मानसिंह के मध्य

18. कान्हडदेव कहाँ का शासक था ? (RPSC 2nd Gr. -11, 12)
Ans:- जालौर का

19. किन्हें अभिनव भरताचार्य के नाम से जाना जाता था ? (RAS-96, RPSC HM-2002)
Ans:- महाराणा कुम्भा

20. महाराणा प्रताप का राज्याभिषेक कहाँ हुआ ? (SELT-99, RPSC T. Ex.-09)
Ans:- गोगुन्दा में

Popular posts from this blog

3rd Grade Teachers Vacancy 2013 - Panchayati Raj

3rd Grade Teachers Vacancy and Exam Date - 2012 Panchayati Raj